World Laughter Day Celebration History 

चलिए आज दुनिया का सबसे नेक काम करते हैं। आज चहकते, खिलखिलाते चेहरों की वजह बनते हैं।

World Laughter Day

World Laughter Day 

विश्व हंसी दिवस समारोह का इतिहास

मई महीने के पहले रविवार को मनाया जाने वाला “World Laughter Day” का उद्देश्य हर दुख तकलीफ को हंसते हुए चेहरे के साथ गुजारना है।

दोस्तों हंसना भी हमारे जीवन की मुख्य जरूरतों में शामिल होना चाहिए जिससे हमारा शरीर कई तरह की बीमारियों से भी बचा रहता है क्योंकि हंसने से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी ठीक रहती है जो हमारे मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभदायक है। जिसके प्रभाव से हमारा शरीर चुस्त-दुरुस्त रहता है।

 आजकल तो योग में भी हास्य शामिल कर लिया गया है। दोस्त एक मुस्कुराता हुआ चेहरा किसी को भी अपना दोस्त बना सकता है। और किसी गम में बैठे व्यक्ति को हंसा भी सकता है।

 हंसने के लिए किसी वजह की जरूरत नहीं होती हमारे विशेषज्ञ भी हंसने की सलाह देते हैं।“World Laughter Day” की स्थापना मई 1998 को डॉ मदन कटारिया(Dr. Madan Kataria) ने मुंबई में की थी।

 डॉक्टर मदन कटारिया का उद्देश्य लोगों को खुश रहने के फायदे बतलाना और सकारात्मक भावनाओं से अवगत करवाना था। इस अवसर पर विश्व स्तर पर अनेक सम्मेलनों और सेमिनार का आयोजन किया जाता है जिससे यह ज्ञान होता है कि केवल हमें मई महीने के एक दिन ही नहीं बल्कि अपने जिंदगी के हर एक लम्हे को इसी तरह हंसते खिलखिलाते हुए व्यतीत करना है।

 ताकि हमें देखने वाले हमारे आसपास के लोग भी अपनी जिंदगी को इसी तरह जी सके । तो दोस्तों आप जब भी हंस सके जरूरत हंसे यह एक सस्ती मगर कारगर दवा है।

2 thoughts on “World Laughter Day Celebration History || विश्व हंसी दिवस समारोह का इतिहास”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *